Priyam Garg will lead defending champions India in next year's Under-19 ICC Cricket World Cup after the BCCI on Monday named him captain of a 15-member squad for the tournament to be held in South Africa.The All-India Junior Selection Committee, which met here on Sunday, picked the squad for the tournament to be held from January 17 to February 9.
भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए खिलाड़ियों का एलान कर दिया है, दक्षिण अफ्रीका में जनवरी-फरवरी में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम का कप्तान प्रियम गर्ग को बनाया गया है, वहीं उपकप्तानी का जिम्मा ध्रुव चंद को सौंपा गया है। यहां प्रियम गर्ग को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. स्क्वॉड में मुंबई के टैलेंटेड बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है ।
#ICCCricketWorldCup #PriyamGarg #U19WC2020